• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वृक्षारोपण के महत्व को लेकर निकाली गई रैली:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

प्रभारी बनाधिकारी के निर्दैशन पर कस्बा गरौठा मै एस डी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चो दुआरा रैली निकालकर वनो के महत्व के बारे मै बताया

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

कस्बा गरौठा मै प्रभारी बनाधिकारी झांसी के निर्दैशन पर बच्चो दुआरा रैली निकालकर बच्चो ने नारे लगाये की घर घर बृछ लगाना है जन जन को समझाना है बृछ धरा का भूषण करता दूर प्रदूषण जन जन की यही पुकार बृछ लगाओ कई हजार इस मोके पर बामौर बनाधिकारी परबेज शहजाद वनो के महत्वो को लोगो को बताया की प्रकृति के संतुलन के लिए वृक्ष बहुत जरूरी है वृक्षों से स्वच्छ बाताबरण के लिए वनो का होना बहुत जरूरी है कम से कम हर ब्यक्ति को दस बृछ लगाना चहिए क्योकी क्योंकि वृक्षों से ही स्वच्छ हवा स्वच्छ वातावरण प्राप्त होता है वृक्षों से ही बरसात के दिनों में जल बरसता है इस मोके पर ध्रृबराम यादब बन दरोगा मातादीन कुशबाहा बन दरोगा राजेन्द्र कुमार कुशबाहा बन दरोगा बलबीर बन रक्षक माशिक पत्रिका शमा पैगाम संम्पादक सलीम खांन मंसूरी शशिकांत तिवारी पत्रकार रिंकू सेंगर कल्लू बर्मा मुबीन खांन विद्यालय के अध्यापक कमलेश कम्पयूटर आपरेटर तेज सिंह चौकीदार सहित कस्बा के सम्भ्रान्त नागरिक ब पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे रिपोर्ट

मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in