पूंछ झांसी जुलाई कृषि उपज के लाभकारी दाम मिलने से किसानों की आय होगी दोगुनी , रिपोर्ट दयाशंकर साहू
यह विचार अशोक सिंह राजपूत निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा ने पूंछ में कार्य कर्ताओ के साथ गुरसरांय मंडी स्थल पर 18 जुलाई को होने बाले किसान कल्याण सम्मेलन की तैयारी बैठक में कहे अशोक राजपूत ने वताया की किसानों की फसलों लाभकारी दाम की मांग बहुत पुरानी थी जिसे मोदी सरकार ने लागत के मुकाबले डेढ़ गुना करके किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है
बैठक में गजराज सिंह यादव, शत्रुघ्न सिंह पूर्व प्रधान सेसा, प्रमोद दुवे, ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए
बैठक में प्रमुख रूप से बद्री प्रशाद राजेश सेंगर अजयपाल गुर्जर सुनील राजपूत संदीप सोनी माता प्रशाद संजय राजपूत राजकुमार राजपूत नरेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
बैठक की अध्यक्षता नरेंद्रसिंह परिहार ने की सफल संचालन रामराज राजपूत तथा अभार चेतराम तिवारी ने किया