पॉलीथीन का प्रयोग किया तो होगी जेल, एसडीएम ने की छापेमारीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद में पालीथीन के प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिये प्रशासन ने कमर कस ली। राठ क्षेत्र में एसडीएम ने कोटबाजार में छापेमारी करते हुए अवैध पालीथीन बरामद की। पहले दिन की कार्यवाही में दुकानदारों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से पतली पालीथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके बाद प्रशासन ने भी इस प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिये कमर कस ली। रविवार को पहले ही दिन उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने कोटबाजार पहुंच कर छापेमारी की। बताया कि छापेमारी में करीब 35 किलो प्रतिबंधित पालीथीन बरामद हुई। बताया कि पहले दिन सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। किन्तु यह छापेमारी बराबर होती रहेगी। यदि कोई पालीथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर पांच सौ रूपये का अर्थदंड होगा। यदि दोबारा पकड़ा जाता है तो एक हजार रूपये का जुर्माना अथवा छह माह की सजा होगी। ओर यह दोनों साथ भी हो सकतीं हैं।