रैली निकाल कर कहा बंद करो पॉलीथीन का प्रयोगः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ नगर पालिका ने पालीथीन के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली। अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में पालिका के कर्मचारी विभिन्न जागरूकताप्रद नारे लिखीं तख्तीं लेकर लोगों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने के लिये प्रेरित कर रहे थे।
रैली को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग पर्यावरण के साथ ही हमारे स्वास्थ्य के लिये घातक है। इसमें रखे खाद्य पदार्थ रासायनिक प्रक्रिया के तहत जहरीले हो जाते हैं। जिनसे हम घातक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पालीथीन खाने से अनेक मवेशियों की भी मौत हो जाती है। बिदित हो कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 जुलाई से 50 माइक्रॉन से कम की पालीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बार पालीथीन पर सख्ती से पाबंदी के लिये नगर पालिका को आदेशित किया गया है। जिसे देखते हुए शनिवार को नगर पालिका द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। पालिका कार्यालय से शुरू हुई रैली नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई वापस पालिका कार्यालय पहुंची। इस अवसर पर तहसीलदार रामानुज शुक्ला, ईओ के.के. मिश्रा ने लोगों को पालीथीन का प्रयोग न करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग बंद कर दें। इस अवसर पर विजय, अनूप बुधौलिया, के.जी अग्रवाल, काशी प्रसाद गुप्ता, राजस्व निरीक्षक रमेश सोनी, मनीष सोनी, उपेन्द्र द्विवेदी, नरोत्तम शुक्ला आदि मौजूद रहे।
neeraj