• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक बार फिर चोरों का कहर, जेवर सहित 45 हजार की नगदी पारः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

एक बार फिर चोरों का कहर, जेवर सहित 45 हजार की नगदी पारः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों रूपये के जेवरात व नगदी पार कर दी। चोरी की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी खूबचंद्र पुत्र कल्लूराम उरई में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है। घर पर उसकी पत्नी व बहू अकेली रहती है जबकि बड़ी बहू राठ कसबे के गुलाबनगर मुहल्ले में रहती है। दोनों पुत्र भी बाहर रहकर किसी कंपनी में काम करते हैं। खूबचंद्र प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को उपचार कराने के लिये उसकी पत्नी व बहू राठ अस्पताल गईं थी। घर पर कोई न होने के कारण ताला लगा था। वापस लौटने में देरी होने पर दोनों राठ में ही रूक गईं। तभी अज्ञात चोरों ने सूने घर पर धाबा बोलते हुए कमरों व अलमारी, बक्सों के ताले तोड़ दिये। बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे सोने के दो हार, दो मंगलसूत्र, चार सोने की झुमकी, पायलें, हाफ पेटी, सोने की नथनी, सोने के आठ हाय तथा 45 हजार रुपये नकद पार कर दिये। शनिवार दोपहर जब पत्नी पार्वती बहू के साथ वापस घर पहुंची तो कमरों के ताले टूटे देख हड़कंप मच गया। घर का पूरा सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था। खुली अमलारी देख चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।

neeraj

Jhansidarshan.in

You missed