किसानों को बताये उन्नतशील खेती के तरीकेः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित ब्रम्हानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आये कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नतशील खेती के गुण बताये।
गोष्ठी में किसानों को जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक सभाजीत ने बताया कि विभिन्न कारणों से पर्यावरण को गंभीर खतरा उत्पन्न हा गया है।ं पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से सूखे के हालत उत्पन्न हो गये हैं। ऐसे में किसानों को परंपरागत खेती से हटते हुए आधुनिक तौर तरीकों को अपनाना चाहिए। बरसात कम होने से पैदावार प्रभावित हो रही है इसके लिये कम पानी वाली फसलों की ओर रूख करना चाहिए। कम पानी में अच्छी पैदावार वाली फसलों की जानकारी दी। बताया कि इस तरह की फसलों को उगाकर किसान अपना जीवन स्तर सुधार सकता है। इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापकों सहित किसान मोजूद रहे।