• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अधिकारियों को देख बालू भरे ट्रक छोड़ कर भागे चालकःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

अधिकारियों को देख बालू भरे ट्रक छोड़ कर भागे चालकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रैकवार

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बालू भरकर ला रहे ट्रक चालकों में उस समय हड़कंप मच गया जब सामने से अधिकारियों की गाड़ियां आतीं हुईं दिखाई दी। ट्रक चालक अपने अपने ट्रक मौके पर ही छोड़ कर भाग खड़े हुए। बीच सड़क पर खड़े ट्रकों की वजह से रास्ते में जाम लग गया। ग्रामीणों के सहयोग से धक्का लगाते हुए ट्रकों को हटवाकर जाम खुलवाया गया।
एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा व तहसीलदार शुक्रवार शाम हमीरपुर मीटिंग से वापस लौट रहे थे। मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव के नजदीक जा रहे बालू से भरे आधा दर्जन ट्रक चालक अधिकारियों की गाड़ियों को देख ट्रक छोड़ कर भाग खडे़ हुए। बीस सड़क पर ट्रक खडे़ होने से जाम लग गया। देखते ही देखते मार्ग में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अधिकारियों के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालकों की आधा घंटे तक तलास की किन्तु उनका कहीं पता नहीं चला। एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने सीओ अभिषेक यादव को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से ट्रकों को धक्का लगाते हुए रास्ते से अलग कराया गया। तब कहीं जाकर जाम खुल सका।

Jhansidarshan.in