ड्रेसें पाकर खिले बच्चों के चेहरेः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद, राठ क्षेत्र के कैंथी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं को ड्रेसों का वितरण किया गया। ड्रेसें पाकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
ड्रेस वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में अपील की कि अभिभावक अपने बच्चों को समय से स्कूल भेजें। जब तक अभिभावक जागरूक नहीं होते शिक्षा का स्तर नहीं सुधर सकता। बच्चे घर पर पढ़ाई करते हैं अथवा नहीं इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। संचालन सहायक अध्यापक सुधीर खेवरिया ने किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष देव सिंह व एबीआरसी लालसिंह ने छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित कीं। इस अवसर पर सहायक अध्यापक योगेश व हेमंत पटेल, अनुदेशक महेन्द्र कुमार, दीपिका विश्वकर्मा, कायनात खातून आदि मौजूद रहीं।