जलभराव की समस्या से जूझ रहा पुरातन रहुनियां मंदिरः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रैकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में पुरातन काल का रहुंनियां मंदिर स्थित है। जलभराव की समस्या से जूझ रहे इस एैतिहासिक मंदिर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बरसात के मौसम में जलभराव से मंदिरों की दीवारों के दरकने का अंदेशा है। संचालक ने अधिकारियों को पत्र भेज जलनिकासी व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की।
राठ नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित प्रचीन रहुंनियां मंदिर के पुजारी नीलू महाराज ने बताया कि यह मंदिर पुरातत्व विभाग में रजिस्टर्ड है। बरसात में जलनिकासी के लिये उन्होंने कई वर्ष पूर्व व्यवस्था की थी जिसे कुछ लोगोंने बाधित कर दिया। बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था बाधित होने के कारण जरा सी बारिस में नालों का गंदा पानी मंदिर परिसर में घुस जाता है। जिससे इस प्राचीन मंदिर के आस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। बताया कि मंदिर के बाहर चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है। अतिक्रमण के कारण लोगों का निकलना मुस्किल हो रहा है। पुजारी ने एसडीएम व नगर पालिका ईओ को शिकायती पत्र सौंपते हुए जलनिकासी व्यवस्था सुद्रण करने तथा मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग उठाई।