धरी रह गई सारी होशियारी, टप्पेबाजी करते हुए कैमरे में हुआ कैदः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में एक टप्पेबाज ने सबमर्सिबल पंप खरीदने आये किसान की जेब से बीस हजार रूपये पार कर दिये। जब किसान को टप्पेबाजी की जानकारी हुई तो उसने दुकान पहुंच कर सीसी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें टप्पेबाज उसकी जेब से रूपये निकालते हुए पाया गया।
महोबा जनपद, पनवाड़ी थाने के ग्राम नघारा घाट निवासी बिहारीलाल पुत्र रतीराम राजपूत ने बताया कि वह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरूवार को वह कसबे के मुख्य मार्ग स्थित बाला जी मशीनरी स्टोर पर सबमर्सिबल पंप खरीदने आया। जहां मौजूद एक युवक ने उसके कुर्ते की ऊपरी जेब में पड़े बीस हजार रूपये पार कर दिये। इस सब से अनजान वह पंप खरीद कर अपने गांव चला गया। घर पहुंचने पर जब उसने जेब देखी तो उसमें से रूपये गायब थे। शुक्रवार को वह वापस दुकान पर पहुंचा तथा दुकानदार को मामले की जानकारी दी। जब दुकान में लगे सीसी कैमरे में देखा गया तो उसमें युवक द्वारा टप्पेबाजी करने की घटना आ चुकी थी।