व्यापारियों के उत्पीड़न को लागू की गई जीएसटीः बनवारीलाल कंछल, रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित श्रीकृष्ण यादवेश छात्रावास में उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल ने व्यापारियों से एकजुट होने का आवाहन किया।
व्यापारियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने जीएसटी को व्यापारी विरोधी बताया। कहा कि जीएसटी के माध्यम से व्यापारियों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक व्यवहार किया जा रहा है। हमारे यहां पर 28 प्रतिशत तक जीएसटी लिया जाता है जबकि करीब 162 देशों में अधिकतम 15 से 16 प्रतिशत तक जीएसटी लगता है। इसके खिलाफ व्यापार मण्डल ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपने हित के लिये एकजुट होने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। समारोह के दौरान युवा इकाई का जिलाध्यक्ष रोहित लाक्षाकार को बनाया गया। इसी प्रकार नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव आदेश गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष संजय कश्यप, महामंत्री समीम कुरैशी, सचिव शमीर मास्टर को बनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष के.एस. द्विवेदी, देवेन्द्र पुरवार, हिमाशू अग्रवाल, लालसिंह यादव दाऊ, अंकित, संजू यादव, विशाल, शिवकुमार, कपूर सिंह, महेन्द्र, कैलाश बापू, महेन्द्र सोनी आदि व्यापारी मौजूद रहे।