शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी, शिक्षक के आवास में रखी ग्रहस्थी खाकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक के आवास में आग लग गई। सूचना पर जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची विद्यालय कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था। जिस समय आग लगी शिक्षक अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। आग से आवास में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
लखनऊ निवासी आनंद कुमार ने बताया कि वह नवोदय विद्यालय में कला शिक्षक हैं तथा परिसर के क्वार्टर नंबर सी-दो में आवास बनाये हैं। गुरुवार दोपहर बाद अपने कमरे का ताला बंद कर चले गए। तभी शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। कमरे से निकलतीं आग की लपटें देख हड़कंप मच गया। विद्यालय के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गये। फायर बिग्रेड व डायल 100 को सूचना दी गई। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची स्थानीय कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंगसर की मदद से आग पर काबू पा लिया था। शिक्षक आनंद कुमार ने बताया कि आग से कमरे में रखा लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल, टेलीविजन, प्रिंटर, स्टेबलाइजर, कूलर आदि सहित ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। बताया कि आग से उसे करीब दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है।