पुरानी रंजिश में मां बेटों को किया घायलः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मां बेटों को पीट कर घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कोतवाली के धमना गांव निवासी ओमबीर पुत्र दुलीचंद ने अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि गुरूवार सुबह वह गांव की एक दुकान पर कुछ खरीदने के लिये जा रहा था। तभी रास्ते में शिवसहाय व जुझार मिले जिन्होंने उसे रोक कर गालीगलौच की। जब उसने गालियां देने से मना किया तो उक्त दोनों भाई एकराय होकर उसे लाठी डण्डों से पीटने लगे। शोर सुनकर जब उसका भाई उपेन्द्र तथा मां सीतारानी बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां बेटों को डायल 100 पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने उक्त दोनों भाईयों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।