पॉलीथीन स्वास्थ्य के प्रति घातक, इसके प्रयोग को करो बंदः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित जीआरवी इंटर कालेज में पॉलीथीन के खिलाफ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यायल के प्रधानाचार्य हरीमोहन चंसौरिया ने पालीथीन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
न्यायालय के आदेश पर आगामी 15 जुलाई से पालीथीन के प्रयोग पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इसी क्रम में कसबे के जीआरवी इंटर कालेज में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हरीमोहन चंसौरिया ने बताया कि निर्धारित मानक से कम की पालीथीन नष्ट नहीं होती। यह जमीन की उर्वरा शक्ति को प्रभावित करने के साथ ही नालों को जाम कर जलनिकासी बाधित करती है। इन पालीथीन में खाद्य पदार्थ रखने से रासायनिक प्रक्रिया होती है जो स्वास्थ्य के लिये घातक होती है। उन्होंने छात्र छात्राओं को उक्त पालीथीन के प्रति जागरूक करते हुए प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया। प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना के तहत विद्यालय के बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव संदेश टेलीविजन पर दिखाया गया।