बच्चों को सुरक्षा के प्रति किया सजगः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में बच्चों को योन शौषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चिल्ड्रेन पार्क स्थित परिषदीय विद्यालयों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को योन शोषण के प्रति जागरूक किया गया।
राठ कसबे के चिल्ड्रन पार्क स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चंद्रशेखर आजाद प्राथमिक विद्यालय, सरोजनी नायडू कन्या प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए योन शोषण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नवीन बुधौलिया, नीलम कौशल, फरहीन जहां, सरोजनी, नायडू, रचना द्विवेदी, मु. अतीक, मानव कल्याण विकासवादी संस्थान के प्यारेलाल, कपिल आदि मौजूद रहे।