रैली निकाल किया परिवार नियोजन के प्रति जागरूकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु एक रैली निकाली गई। नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र से निकाली गई रैली नगर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नगर भ्रमण के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. आर.पी. वर्मा, डा. रश्मि खरे, आदित्य सचान, शिवमोहन, हरीप्रसाद, राजीव, मोहित सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रीं, एएनएम व आशायें मौजूद रहीं ।