गरौठा झांसी
दूरदर्शन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सीधा संवाद
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना के अंतर्गत प्रशिक्षत लाभार्थियों को दूरदर्शन पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया तहसील गरौठा के गुरसराय व बामोर ब्लाक के ग्रामों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कौशल विकास योजना आर एस ई टीआई के अंतर्गत प्रशिक्षत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से सीधी वार्ता करके संवाद की क्या उन्होंने समूह की महिलाओं से इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं एवं उनके सुझाव को सुना उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि आप लोग समूह से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा कर अपने परिवार का स्तर ऊंचा कर सकती हैं जिन ग्रामों में संवाद सुनाया गया उनमे रानापुरा बिजौरा लभेरा गेंदा कबूला धनोरा सेरिया बरमपुरा अतरसुआ पंडवाहा आमली आदि ग्रामों में दूरदर्शन के माध्यम से संवाद किया गया एव सीधी वार्ता की गई इस मौके पर जिला मिशन प्रबंध अधिकारी रतन मिश्रा भगवान दास कुशवाहा सुनील कुमार तिवारी अरविंद कुशवाहा रामजी द्विवेदी राजीवकांत एव मंडल की महिलाएं व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे रिपोर्ट
रिपोर्ट मुबीन खान मुकेश राठौर गुरसराय गरौठा