मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहारी मैं सकरार पुलिस ने बचाई एक बेजुबान जानवर की जान: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के ग्राम सकरार थाना पुलिस ने आज कुएं में गिरे बेजुबान जानवर की जान बचा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है सकरार पुलिस की मानवता की मिसाइल आज उस समय सामने आई जब सकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोहारी में रामदयाल अहिरवार की कुएं में 40 फीट गहराई में एक बैल जा गिरा जिसे बचाने का ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास किया गया तथा घटना की सूचना सकरा थाना प्रभारी बीएल यादव गोदी मौके पर पहुंची पुलिस बल के साथ प्रभारी ने घंटों मशक्कत के बाद बेल की सकुशल बाहर निकाला घंटों मशक्कत के बाद बेल को सकुशल बाहर निकाला तथा पुलिस की इस सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे ग्राम में आग की तरह फैल गई और पुलिस को दिए गए कार्य की बधाई दी गई
रिपोर्ट
अमित समेले