ठेकेदार की लापरवाही से नहीं बन पाई 4 माह में 8 किलोमीटर की सड़क – रिपोर्ट : अवध बिहारी
टहरौली झांसी
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
बता दें कि अप्रैल माह से जुलाई का महीना आ पहुंचा लेकिन घुरैया से टहरौली तक सड़क नहीं बन पाई सड़क ना बनने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि बारिश के सीजन में कच्ची रास्ता होने के कारण वाहन फिसल रहे हैं यहां तक की पैदल चलने में असुविधा हो रही है और रास्ते में जाम जैसी समस्या बनी हुई है आपको बता दें कि पहले जो सिंगल सड़क बनी हुई थी उससे आवागमन में इतनी असुविधा नहीं होती थी जितना कि अब हो रही है क्योंकि सड़क खोदने का काम बहुत रफ्तार से चल रहा है और उसे बनाने में बहुत धीमा
लोगों से सुनने को मिला है कि जब ठेकेदार की कोई शिकायत करता है तब लापरवाह ठेकेदार को राजनीति की लाल बचा ले जाते हैं
टहरौली से रिपोर्टर- अवध बिहारी