• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मोदी जी के दावे को पलीता लगाने का काम कर रहा है विद्युत विभाग:रिपोर्ट-यशपाल सिंह

grameen editor dherendra raikwar

समथर( झांसी):- यूपी के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए कहा था कि अब उत्तर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि तहसील में 20 घंटे, गांव को 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी। वहीं पर बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा आदेश को लगाया जा रहा है पलीता समथर क्षेत्र का मामला है जहां पर 30 मिनट लाइट आती है और यह घंटे के लिए चली जाती
आजकल पड रही उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोवारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए। बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को रात के समय उठानी पडती है। जब गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों की छतों पर पहुंचते हैं तो वहां मच्छरों का प्रकोप झेलने को मजबूर होना पडता है।

इतना ही नहीं कि बिजली रात के समय एक बार ही नहीं जाती है बल्कि कई बार तो कई कई घंटों तक गुल हो जाती है। जिसके कारण उसम भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पडता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शैडयूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके कारण आजकल पड रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं।

ग्रामीणों का यह कहना है

वहीं पर समथर के क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय योगी सरकार के द्वारा किया गया वादा हवा हवाई है और जो वादा किया था उस प्रकार लाइट ना आ कर यहां के कर्मचारियों और अधिकारियों की मर्जी के अनुसार लाइट आती है योगी जी का वादा हाथी के दांत जैसा है दिखाने के कुछ और होते हैं और खाने के कुछ और होते हैं

j e क्या कहना

बार-बार लाइट जाने के बारे में j.e से बात की गई तो je के द्वारा पहले कहा गया कि रोस्टिंग समय है जब उनसे रोस्टिंग समय के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने 10बजे से 12 बजेे बताया लेकिन 2.बजे फोन से जानकारी की गई कि अभी तो 2. बजा था तो इस पर गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि आधी वगैरा चल रही है क्या इसी प्रकार कर्मचारियों और अधिकारियों की मनमर्जी की शिकार होती रहेगी जनता या फिर योगी जी के अनुसार दिया गया आदेश के अनुसार बिजली सुचारू रूप से दी जाएगी अब देखना होगा कि जिला के विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर इसी प्रकार गर्मी का सामना करते रहेंगे समथर वासी व क्षेत्रीय लोग

रिपोर्ट
यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in