मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
तहसील मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत टकटौली मैं करीब 1 माह से विद्युत की समस्या: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील मऊरानीपुर के ग्राम टकटौली मैं करीब 1 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है अधिक आबादी होने के कारण 100 केवी का ट्रांसफार्मर गांव की विद्युत आपूर्ति नहीं कर पाता है और आए दिन ट्रांसफार्मर की खराबी होती रहती है जिससे गांव में पीने के पानी जैसी अनेक समस्याएं पैदा हो रही हैं चारों तरफ अंधेरा छा गया है बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है आज का दौर शिक्षा का है लेकिन गांव के बच्चे अनेक प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हो पाते या पीछे रह जाते हैं भाजपा सरकार का लक्ष्य की हर गांव अंधेरी से मुक्त होना चाहिए लेकिन टकटौली कई दिनों से अंधेरे में लिप्त है जिस पर ना तो शासन ध्यान दे रहा है ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है इसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन इस ओर कोई भी कर्मचारी या विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं
रिपोर्ट
अमित समेले