पूर्व फौजी ने शराब के नशे में खुद को गोली से उड़ायाः रि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र में एक पूर्व फौजी ने खुद को घर में कैद कर जमकर शराब पी। इसके बाद अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली से उड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। चिकासी थाना क्षेत्र के मंगरौठ गांव निवासी 55 वर्षीय रामाधीन सेन पुत्र राजाराम लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व फौज से रिटायर्ड हो गया था। तब से वह अपने गांव में ही रह रहा था। मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उरइ्र में रहने वाले उसके परिजनों को ग्रामीणों ने जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब पड़ोस के मकान से घर में झांक कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पुत्र विनय ने बताया कि उसके पिता रामाधीन को शराब की बुरी लत लग चुकी थी। जिससे परेशान होकर उसका परिवार उरई में रहने लगा था। बताया कि उसके पिता ने अधिक शराब पी थी जिस कारण नशे की हालत में लाइसेंसी बंदूक से चली गोली लगने से उसकी मौत हुई। थानाध्यक्ष चिकासी ने बताया कि पूर्व फौजी ने शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।