पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र में घरेलू कामकाज कर रही एक महिला करंट की चपेट में आ गई। आनन फानन में परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोष्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
मझगवां थाना क्षेत्र के मल्हैटा गांव निवासी राजाराम की 55 वर्षीय पत्नी पानकुंवर घरेलू काम में व्यस्त थी। हल्की बारिस के कारण आई मौसम में नमी से वहां चल रहे टेबल फैन में करंट आ रहा था। जिसके संपर्क में आते ही वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति अपने खेत में सब्जी भाजी आदि लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतका पति के साथ उसके काम में हाथ बंटाती थी। पत्नी की मौत के बाद पति बुरी तरह से टूट चुका है। मृतका अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गई जो बाहर रहकर प्राइवेट कंपनी में मेहनत मजदूरी करते हैं।