आक्रोश ! चोर मस्त, पुलिस पस्त, जनता तृस्तःसैकड़ा महिला पुरूषों ने कोतवाली पहुंच कर जमकर हंगामा काटा:रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं । बुलंद हौसलों के साथ चोरों ने बीती रात अतरौलिया मुहल्ले में एक घर से जेवरात व नगदी चोरी कर ली । पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की ।
राठ कसबे के मुहाल अतरौलिया निवासी मानसिंह प्रजापति ने बताया कि मंगलवार रात वह अपने परिजनों के साथ छत पर सोया था । घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कमरों के ताले तोड़ कर चांदी की पायलें, मीना, सोने के कान के वाले, गले का लाकेट, नाक की कील आदि जेवरात सहित पांच हजार पांच सौ रूपये पार कर दिये। एक सप्ताह के अंदर इसी मुहल्ले में यह चोरी की तीसरी वारदात है । इससे पहले शनिवार तड़के अज्ञात चोरों ने मुहाल के ही हंसराज व मनीराम के घर को अपना निशाना बनाया था । इन दोनों के घरों से लाखों रूपये कीमत के जेवरात सहित करीब पौने दो लाख रूपये नगद भी चोरी हुए थे । मुहाल में हुई चोरी की इस तीसरी घटना से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार सुबह करीब आधा सैकड़ा महिला पुरूषों ने कोतवाली पहुंच कर जमकर हंगामा काटा । लोगों का आरोप था कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर मधुसूदन दीक्षित ने जल्द ही चोरी के खुलासे का आश्वासन देते हुए लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।