11 दिन में 7 स्थानों पर चोरी,मैदान में उतरी क्राइम ब्रांचः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवली क्षेत्र में चोरों का खासा आतंक है। बीते 11 दिन में अज्ञात चोरों ने 7 स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर दिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चोरों की तलास के लिये क्राइम ब्रांच को मैदान में उतार दिया ।
राठ कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं किन्तु पुलिस अभी तक एक भी घटना का खुलाशा नहीं कर पाई । जिसके बाद इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम को लगा दिया गया। बुधवार को नगर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने हर उस घर में पहुंच कर गहनता से छानबीन की जिन्हें चोरों ने अपना निशाना बनाया था। क्राइम ब्रांच के मोर्चा संभाल लेने से अब लोगों को चोरों के आतंक से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। अब देखना यह होगा कि क्राइम ब्रांच की टीम लोगों की इस उम्मीद पर किस हद तक खरी उतर पाती है ।