• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध खनन बन्द सब मिलकर जमकर कर रहे हैं अवैध खनन,प्रशासन क्यों है मौन, भविष्य में सबको भुगतना पड़ सकता है खामियाजा:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

झाँसी (समथर):-अवैध खनन पर पूर्णता लगाम लगाने का नाम नहीं ले रहा है और अभी हाल ही में जिलाधिकारी झांसी शिव सहाय अवस्थी ने साफ कर दिया कि अवैध खनन में कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि वर्षाकाल में बालू खनन पूरी तरह से बंद है, यदि किसी घाट पर खनन होते पाया जाता है, तो मौके पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।एसडीएम खुद छापामार कार्यवाही कर सुनिश्चित करें। भण्डारण की स्वीकृति दी जा चुकी है। अतः भण्डारण स्थल व मात्रा की जांच करें।
बीते दिनों आदेश भी दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने काम में सक्रियता लाते हुए बालू से भरे ट्रकों को पकड़ा था। इसके इतर यदि बात करें तो क्षेत्र में अब चोरी छिपे बालू का अवैध खनन हो रहा है। सूत्र बताते हैं अवैध खनन हो रहा है, गोपनीय रास्तों से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। यदि गोपनीय सूत्रों पर विश्वास करें तो रेत भरकर ट्रैक्टर पूंछ होते हुए सेरसा उजयारपुरा करही से धींगपुरा के रास्ते सीधे जालौन जनपद में एंट्री कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कैलिया थाना से समबन्धित डायल 100 करती है बालू के ट्रेक्टर का इन्जार,

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कैलिया थाने से संबंधित डायल हंड्रेड के द्वारा बालू के भरे ट्रैक्टरों का बॉर्डर पर इंतजार कर ट्रैक्टरों को निकालने का काम किया जाता है,

यहां से होता है बालू का अवैध परिवहन—

ऐसे में रास्ते में एरच, पूंछ समथर थाना क्षेत्र पड़ते हैं । लेकिन इन तीन थानों के बावजूद भी चोरी छुपे ट्रैक्टरों से हो रहे अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है । बताया जाता है कि जिस रास्ते से इस समय बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है। वह केवल सर्दियों और गर्मियों के मौसम में ही चालू रहता है। जिससे यहां का आवागमन न के बराबर ही रहता है। इसका लाभ उठाते हुए बालू माफिया इस रास्ते का उपयोग करते हुए ट्रैक्टरों से अवैध रेत का परिवहन कर रहे हैं।

रिपोर्ट यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in