गरौठा झांसी
विद्युत संयोजन कटने के बाद भी दोबारा जुड़े पाए जाने पर 11 के खिलाफ मामला दर्ज
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
विद्युत विभाग अभियंता रामनरेश शाक्यवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा गरौठा में 11 लोगों के बकाया बिल जमा ना होने पर विद्युत संयोजन काट दिए गए थे लेकिन इनकी जांच करने उपरांत सभी के विद्युत कनेक्शन दोबारा जुड़े हुए पाए गए उपभोक्ताओं से बकाया बिल का भुगतान करने को कहा लेकिन बकाया धनराशि जमा न करने पर कोतवाली गरौठा में दिनांक 10/ 7 /2018 को इनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है जो इस प्रकार हैं चरनसिंह पुत्र दौलत, सुनील श्रीवास पुत्र रामदयाल, रामप्रसाद यादव पुत्र छन्नूलाल, चिंतामणि पुत्र धन्नू, सिंममू पुत्र भैयालाल साहू ,श्याम पुत्र स्वामी, पारीछत रायकवार पुत्र लरौठै, वहीद खां पुत्र कासिमखां, रामपाल अहिरवार पुत्र रामस्वरूप, छन्नूलाल पुत्र मथौले, उपरोक्त उपभोक्ताओं पर बकाया धनराशि होने पर बाद दोबारा कनेक्शन जोड़े पाए जाने पर 138 बी में दिनांक 10/7/ 2018 में FIR की जा चुकी है इसलिए उपभोक्ता बकाया धनराशि एक बार में ही जमा कर दें नहीं तो उसका उत्तरदायित्व वह खुद होगा उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग उपखंड गुरसराय गरौठा झांसी
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा