• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समथर थाना अध्यक्ष की गई विदाई, गणमान्य नागरिकों ने की उनके कार्यों की सराहना:रिपोर्ट-यशपाल सिंह

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

समथरा (झांसी):-समथर थाना परिसर मे आज सुबह प्रभारी मनोज कुमार वर्मा का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित पुलिस व लोगों ने कहा कि समथर थाना में सबसे लंबे समय तक काम करने वाले थाना प्रभारी के रूप में मनोज कुमार वर्मा के द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किये गये है। समारोह में लोगों की उपस्थिति यह बता रही है कि इन्होंने पुलिस और पब्लिक के रिश्ते को और मजबूत किया है। विभाग द्वारा दिए गए सभी दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ¨ ने कहा कि समथर व क्षेत्र के लोगों ने हमेशा प्यार और सहयोग किया है थाना प्रभारी की विदाई का भावुक क्षण था। इन्होंने अपने कार्यकाल मे हर आम और खास को विधि सम्मत सहयोग किया था। प्रशासनिक व्यवस्था में भी मे इन्होंने? सानिध्य मे काम करने का मौका मिला है। हर मसलो पर इनका भरपूर सहयोग मिला है। इनके मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण सफलता समथर थाना को मिली है।कस्बा के वरिष्ठ गणमान्य सहित थाना के सभी पदाधिकारी और जवान उपस्थित रहे थे

रिपोर्ट
यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in