ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी 11 जुलाई झांसी कानपुर राजमार्ग खनिज बेरियल के पास एक ट्रक ने आगे खड़े ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रक सवार तीन लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मोठ उपचार के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि बुधवार की सुबह करीब 3 बजे ट्रक नंबर यूपी 77 डी टी 0 333 गिट्टी लोड करके कानपुर जा रहा था कि अपने प्रपत्र जांच के लिए उसने खनिज बेरियल पर खड़ा कर दिया इसी बीच डस्ट भरा
पीछे आ रहे ट्रक नंबर यूपी 30 ए टी 4489 ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसने ट्रक सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने सीएचसी मोठ भेज दिया