हमीरपुर के राठ में चोरों का उत्पात, अब मजार से बैट्री व इनवर्टर ले उड़ेः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित एक मजार से अज्ञात चोर बैटरी व इनवर्टर चुरा ले गये। सुबह अजान के वक्त कमेटी के सदस्य जब मजार पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कसबे के हमीरपुर रोड स्थित मियां बाबा की मजार प्रबंध कमेटी के सदस्य इसरार ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार रात अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला खोल कर उसमें रखा इनवर्टर व बैट्री चुरा ली। जिस समय चोरी हुई वह मजार के पास स्थित एक दुकान पर सो रहा था। सुबह जब मजार पर पहुंचा तो अलमारी खुली देख चोरी की जानकारी हुई। मजार में चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।