युवक ने लगा दी कुए में छलांग, मचा हड़कंपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे के पठानपुरा मुहाल निवासी एक युवक शराब के नशे में धुत होकर कुए में गिर गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम कुए में उतरने का साहस नहीं जुटा पाई। वहां मौजूद युवक मुबीन ने कुए में उतर कर शराबी युवक को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कसबे के मुहाल पठनऊ निवासी बद्री अड़जड़िया मंगलवार शाम शराब के नशे में धुत्त होकर चौपरा गेट के समीप स्थित कुए पर बैठा था। तभी अचानक नशे के चलते उसने कुए में छलांग लगा दी। यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 100 युवक को कुए से निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाई जिस पर फायर बिग्रेड को बुलाया गया। किन्तु फायर बिग्रेड टीम के प्रशिक्षित जवानों में से कोई भी कुए में नहीं उतरा। वहीं युवक कुए में पड़ा तड़प रहा था। यह देख वहां मौजूद साहसी युवक मुबीन ने कुए में उतरने की बात कही। यह सुनते ही फायर बिग्रेड व पुलिस कर्मियों को मानो मुंहमांगी मुराद मिल गई। युवक को सैफ्टी बैल्ट बांध कर कुए में उतार दिया गया। कड़ी मसक्कत कर युवक ने शराबी को कुए से बाहर निकाला। आनन फानन में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।