• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संत जा रहे समाधि की ओर भारी भीड़ उमड़ी आस्था या अंधविश्वास नहीं मालूम लोगों को फिर हुआ यूं:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

आस्था या अंधविश्वास, संत ने किया भू समाधि लेने का प्रयास, पुलिस ने उठायाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के गोहाण्ड कसबे में एक महंत ने भू समाधि लेने की बात कहकर हलचल मचा दी। नियत समय पर मेला ग्राउण्ड में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसकी भनक लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन से महंत को अपने कब्जे में ले लिया।
बुंदेलखण्ड आस्थाओं व मान्यताओं का क्षेत्र माना जाता है। यहां जितनी श्रद्धा ईश्वर व देवालयों में होती है उतनी ही श्रद्धा संत महात्माओं पर भी लोग रखते हैं। एैसे ही एक महंत गोहाण्ड कसबे के एक देव स्थान पर निवास करते थे। जिन्हें लोग फक्कड़ बाबा के नाम से जानते हैं। बीते दिनों फक्कड़ बाबा ने लोगों को यह कहकर चौंका दिया कि अब उनका समय पूरा हो गया अतः वह भू समाधि ले लेगे। मंगलवार को भू समाधि लेने का दिन तय हुआ। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सजग हो गया। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस महंत को उठा कर थाने ले गई। जिसके बाद भू समाधि लेने का उनका निश्चय फिलहाल टल गया।

Jhansidarshan.in