आखिर विरोध प्रदर्शन को क्यों मजबूर हुए शिक्षकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित बीएनवी इंटर कालेज के शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पांच सूत्रीय मांगपत्र पर शासन द्वारा ध्यान न दिये जाने के विरोध में प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर किया गया। इस दौरान मांगें न माने जाने पर आगे के संघर्ष की भी रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश के मान्यता प्राप्त वित्त विहीन की मान्यता के स्थान पर धारा ७ में परिवर्तित कर पांच अंकों में शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिलाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, सी.टी ग्रेड के एल.टी ग्रेड में अमेलित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में राजकीय शिक्षकों की भांति सी.टी ग्रेड की सेवा को जोड़कर लाभ दिलाने तथा स्थानांतरण की प्रक्रिया को पारदर्शी व सरलीकरण किये जाने की मांग को प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा शासन को भेजा गया था। किन्तु शिक्षकों की इन जायज मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। जिसके विरोध स्वरूप प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर सुघर सिंह, दिनेश राजपूत, स.शाहिद अली, डा.शीला सोनकर, विमला देवी पटेल, भगवती प्रसाद, रमेश वर्मा, सिद्धार्थ प्रकाश, नीरज वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।