• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आकाशीय बिजली गिरने से तीस जानवरों की मौत,सदमे में किसान:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी आकाशीय बिजली गिरने से तीस जानवरों की मौत किसान सदमे में

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा के समीपवर्ती ग्राम नई बस्ती दुरखुरु में आज लगभग 5:00 बजे शाम के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से झलकराम यादव की सात बकरा बकरियां व खचौरे यादव की तेईस बकरा बकरियों की जान चली गई आज गरौठा तहसील में पहली बारिश हुई जो गरीब किसानों की तीस बकरा बकरियों की जान ले कर चली गई जिससे बकरा बकरी के मालिक काफी सदमे में है क्योंकि उन्होंने इनकी कीमत लगभग एक लाख रूपये बताई ब ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी जिसके बाद ग्राम प्रधान पर्वत सिंह ने तत्काल इसकी सूचना उपजिलाअधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को दी सूचना पाकर उप जिलाधिकारी गरौठा घटनास्थल पर जा पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया वहीं पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी गरौठा से इसका उचित मुआवजा दिलाने की मांग की उपजिलाधिकारी गरौठा ने पीड़ितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया

रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in