• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी शासनकाल में पानी की अनदेखी, अधिकारी नहीं है गंभीर बच्चे बूढ़े महिलाएं काम छोड कर पानी की लाइन में: मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

कस्बा गरौठा में आज से लगभग तीन दिन पहले गरौठा ट्यूबवेल की मोटर फुक जाने के कारण पानी के लिए मचा हाहाकार लेकिन आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी एक छोटी सी मोटर ना बदल सके जिससे नगर के हेडपंपो पर भारी भीड़ मची हुई है लोग बाग अपने अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं वह भी एक बाल्टी पानी भरने के लिए जिससे नगर वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग बाग पीने के पानी तक के लिए तरस गए हैं इस भीषण गर्मी में घर से निकलना तो मुश्किल हो रहा है लेकिन इतने दूर से पानी लाने में कितनी कठिनाई होती होगी जलकल विभाग के अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सरस मोटर बदलने का काम है ज्यादा बड़ा काम भी नहीं है फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही कि लोग प्यासे बैठे हैं घरों में पहले कई बार ट्यूबवेल की मोटर फुक चुकी हैं लेकिन 12 घंटे से लेकर 24 घंटे में तत्काल नयी मोटर बदल दी गई और पानी की आपूर्ति तत्काल चालू कर दी जाती थी लेकिन इस समय ना ही मोटर बदली ना ही आपूर्ति चालू हो सकी नगर वासियों की प्यास कौन बुझाएगा वही नगर के हेड पंप का पानी धारा होने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है क्योंकि नगर में अधिकांश हेडपंप खारे पानी के हैं वही कुछ हेडपंप पानी भी नहीं दे रहे हैं फिर कैसे दूर होगी यह समस्या l

Jhansidarshan.in