मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
मऊरानीपुर पूर्ति विभाग के
मनमाने रवैया के कारण लोगों ने किया प्रदर्शन: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर न्यूज़ भारतीय किसान यूनियन भा कि यू के तत्वाधान में बुंदेलखंड अध्यक्ष हैं शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने मऊरानीपुर के पूर्ति विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए उप जिला अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजा तथा पूर्ति विभाग के बाबू का रवैया तानाशाही बताते हुए कार्यवाही करने की मांग की पत्र में बताया कि कार्यालय के बाबू का कहना है कि हम लोग आपकी सहायता के लिए नहीं बैठे हैं आप कहीं इंटरनेट की दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड चेक करें इसके बाद यदि नेट से सिर्फ पाई जाती है तभी राशन कार्ड बनेगा ग्राम पिपरोखर निवासी रानी देवी ने बताया कि जब वह राशन विक्रेता से राशन लेने गई तो उसे राशन नहीं दिया गया और उसके हिस्से की किट किसी दूसरे को दे दी गई जब इसका विरोध किया तो उसे गाली गलोच करके भगा दिया मऊरानीपुर के मोहल्ला कुरैचानाका निवासी कमला देवी का कहना है कि वह राशन कार्ड बनवाने के लिए विभाग के कई महीनों से चक्कर लगा रही है और पिछले 2 साल से उसे राशन नहीं मिला है इस मौके पर शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि अगर पूर्ति विभाग मैं इसी प्रकार भ्रष्टाचार चलता रहा तो किसान उग्र होकर आंदोलन करेंगे इस मौके पर लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा प्यारेलाल बेधड़क हरगोविंद गौरी शंकर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट
अमित समेले