कार की टक्कर से युवक घायल, मुकदमा दर्जः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ क्षेत्र में एक तेजरफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार कर घायल कर दिया था। घायल के पिता ने कोतवाली में कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया।
जरिया थाना क्षेत्र के पथखुरी गांव निवासी हबीब खान ने बताया कि उसका पुत्र लाल मुहम्मद नगर में रह कर मजदूरी करता है। 4 जुलाई की रात करीब 9 बजे वह अपने गांव जा रहा था। जलालपुर रोड पर एक अल्टो कार चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लाल मुहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पिता ने कार चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी के.एन. सिंह ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया।