31 वर्ष से पुल निर्माण की आस लगाये ग्रामीणः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर। राठ मझगवां- गुरसरांय को जोड़ने हेतु सन 1987 को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वीरबहादुर सिंह द्वारा शिलान्यास पुल आज भी अपेक्षित है । शिक्षक ने लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर जनहित के लिए सड़क व पुल का निर्माण करवाने की मांग की।
जनपद के थाना व ग्राम मझगवां निवासी सुखदयाल राठौर ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री व उपाध्यक्ष राज्य मार्ग प्राधिकरण को भेजे पत्र में बताया कि राज्य मार्ग 42 राठ मझगवां, गुरसरांय – चिरगांव को जनहित को देखते हुए तत्काल प्रभाव से मार्ग का कार्य प्रारंभ कराया जाए । साथ ही सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि धसान नदी पर मझगवां कचीर घाट के पुल का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वीरबहादुर सिंह ने 9 फरवरी 1987 को अपने कर कमलों द्वारा किया था ।जिसका निर्माण आज तक संभव नहीं हो सका । दुख का विषय है कि आज तक किसी सरकार ने इस समस्या का ध्यान नहीं दिया । जबकि जनपद के मानचित्र पर सड़क मार्ग निर्माण व धसान नदी पर पुल बना दर्शा रहा है । उन्होंने मांग कि जल्द से जल्द मार्ग व पुल का निर्माण कराया जाये जिससे पिछड़े क्षेत्र की जनता का किराया के नाम पर खर्च हो रहा पैसा बर्वाद न हो।