योग शिविर के समापन पर दिलाई नशा मुक्ति का संदेशः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के अटगांव में आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में पन्द्रह दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योग आसनों के माध्यम से स्वास्थ्य रक्षा के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
योग शिविर के समापन पर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि नशे की चपेट में आकर युवा अपनी शक्ति का नाश कर रहे हैं। नशे की दुष्प्रब्रत्ति को बढ़ावा मिलने से अपराधों में ब्रद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि नशे को त्यागना बहुत ही आसान है यदि हम अपने मन की इच्छा शक्ति को प्रबल कर लें। योगाचार्य देवेंद्र कुमार सोनी ने ताड़ासन, बज्रासन, पद्मासन, सिद्धासन, अर्धचंद्रासन, मकरासन, गौमुखासन, त्रिकोंडासन, भद्रासन, पबंनमुक्तासन, भ्रामरी, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोमविलोम, शीतली, शीतकारी, उज्जाई आदि प्रणायामों का अभ्यास कराया। बताया कि योग असानों के अभ्यास को नियमित दिनचर्या में शामिल करने से बीमारियों से बचा जा सकता है। जिला सह प्रभारी मुनीम जी ने योग की विशेष क्रियायें नोली ओर जलनेति की जानकारी दी। ग्रामीणों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर शंकर प्रसाद मुखिया, शिवम तिवारी, रामसिंह, देवेंद्र नायक, सन्दीप राजपूत, अरुण पाठक, विवेक श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।