अभिलेख अधूरे देख सीडीओ ने जताई नाराजगीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के सीडीओ चन्द्रपाल सिंह ने राठ ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न अभिलेखों की जांच पड़ताल की। अभिलेख अधूरे पाये जाने पर उन्हें पूरा करने के निर्देश दिये। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने ब्लाक कार्यालय पहुंच कर अभिलेखों का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेख अपूर्ण पाये जाने पर उन्हें पूर्ण करने के आदेश दिये। निरीक्षण के बाद कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें खाली पडे़ तालाबों को भरवाने, खराब हैंडपम्पों का रिबोर कराये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों की जानकारी लेते हुए अधूरे पडे़ शौचालयों को जल्द पूरा कराने के आदेश दिये। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से पात्र वंचित न रह जायें ।
neeraj