दबंग ने रोक दिया नालियों का पानी, ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र स्थित कुल्हैंडा गांव में दबंग द्वारा नाली का पानी रोक देने से गांव की गलियां में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गंदा पानी भरा रहने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की।
मझगवां थाना क्षेत्र के कुल्हैंडा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके मकानों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों के जरिये बाहर खेतों की ओर जाता है। गांव निवासी घनश्याम ने उक्त नालियों को बंद कर पानी की निकासी रोक दी। विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देता है। शिकायत करने पर कई बार उक्त जमीन की नाप भी कराई गई जिस पर दबंग ने लेखपाल के सामने ही ग्रामीणों से गालीगलौच की। कई बार दबंग के खिलाफ शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जल निकासी बाधित होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है जिससे होकर ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है। जलभराव से गंभीर संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से उक्त मामले का निस्तारण करते हुए जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराये जाने की गुहार लगाई। ज्ञापन देने वालों में शेख मुहम्मद रब्बू, रामबिहारी, अकबर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
neeraj