• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

द्वारचार के दौरान हुई मारपीट, बगैर शादी के लौटी बारातःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

द्वारचार के दौरान हुई मारपीट, बगैर शादी के लौटी बारातः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

शादी समारोह के दौरान महिलाओं से अभद्रता पर बवाल हो गया। बारातियों ने दुल्हन के भाई सहित रिस्तेदारों के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बवाल होने के बाद बारात वापस लौट गई। लड़की पक्ष द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद अगले दिन विवाह की रस्में पूरीं कराईं गईं।
शनिवार रात मझगवां थाने के इटौरा गांव निवासी लक्ष्मीप्रसाद अहिरवार ने अपनी पुत्री मनीषा का रिस्ता बसेला गांव निवासी शक्तिदीन पुत्र बाबूलाल से तय किया। शनिवार को शक्तिदीन बराता लेकर आया। देर रात विवाह की रस्तें शुरू हुईं तभी रिस्ता कराने वाले बिचौलिये ने कुछ बारातियों के साथ महिलाओं से अभद्रता कर दी। विरोध करने पर शादी समारोह के दौरान तोड़फोड़़ कर दी। विरोध करने पर दुलहन के छोटे भाई अजय, मां तिजिया, छोटे भाई विजय, दुर्गा, रविन्द्र, तुलसी, अशोक, विश्वनाथ आदि की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची डायल पुलिस ने पिटाई से घायल विजय को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि बिचौलिये ने विजय का मोबाइल व आठ हजार रूपये भी लूट लिये। मारपीट होने पर बारात वहां से भाग खड़ी हुई। रविवार को काफी समझाने बुझाने के बाद दोबारा बारात गांव आई जिसके बाद विवाह की रस्में पूरीं कीं गईं।

Jhansidarshan.in