आग का गोला बनी महिला, परिजनों में हड़कंपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र में एक महिला संदिग्ध परिस्थिति में आग से झुल गई। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज सैफई रेफर कर दिया।
चिकासी थाना क्षेत्र के इटैलिया राजा निवासी हरिश्चन्द्र ने बताया कि शनिवार सुबह उसकी पत्नी मिथलेश 30 वर्ष चूल्हे पर खाना पका रही थी। तभी चूल्हे में जल रही आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। आग से धूधू कर जल रही महिला की चीखें सुनकर पहुंचे परिजनों ने आग बुझाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज सैफई रेफर कर दिया। वहीं उपचार करने वाले चिकित्सक डा. एमके वर्मा ने बताया कि महिला के कपड़ों से कैरोसिन की बदबू आ रही थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी बात से नाराज होकर उसने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर जान देने का प्रयास किया।
neeraj