घर में घुसे दबंगों ने की मारपीट व लूटः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोहानी गांव में आधा दर्जन दबंगों ने एक घर में घुसकर मारपीट की। घर में रखे रूपये व एक सोने की चैन छीन जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। राठ कोतवाली के गोहानी गांव निवासी फूलारानी पत्नी मुन्नालाल रैकवार ने पुलिस के तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार रात वह अपने परिजनों सहित घर पर मौजूद थी। रात करीब साढे़ नौ बजे गांव के ही तस्सू, बाबू व नंदा ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ असलहों से लैस होकर आये। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके घर में घुस कर पुत्र ओमप्रकाश, बहू सुमन व पुत्री पुष्पा की पिटाई की। बच्चों की चीखपुकार सुनकर जब वह मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। शोरशराबा सुनकर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। आरोप लगाया कि भागते वक्त दबंगों ने एक सोने की जंजीर व बीस हजार रूपये भी लूट लिये। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की ।
neeraj