पेड़ से लटककर युवक ने दी जान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
कटेरा (झाँसी) स्थानीय थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
युवक के पेड़ से लटके होने की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम तुड़यन निवासी मोनू यादव उर्फ जितेन्द्र (26) पुत्र प्रभुदयाल यादव (मुखिया) का शव शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका हुआ देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दी। युवक की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम मोनू किसी काम से बाहर गया था। किन्तु रात भर घर वापस नहीं आया। मोनू को काफी जगह तलाशा गया लेकिन वह कहीं नहीं मिला। आज सुबह गांव से कुछ दूरी पर मोनू का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की मौत से उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने इस संबंध में बताया कि युवक द्वारा किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया गया है यह जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता