• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यह है सरकारी स्कूल के दबंग बाबू पैर रखते हैं मेज पर,योगी सरकार आते ही हो गए यह दबंग:रि.अमित समेले

यह है सरकारी स्कूल के दबंग बाबू पैर रखते हैं मेज पर,योगी सरकार आते ही हो गए यह दबंग:रि.अमित समेले

यह है शिक्षा विभाग का आलम बाबुओं का है खैर इंटर कॉलेज गुरसराय में दबदबा

झांसी के गरौठा तहसील के नगर पालिका गुरसराय के विद्यालय खैर इंटर कॉलेज में बाबू व शिक्षकों का है दबदबा जहां बाबू फीस जमा कर रहे हैं वहां देखिए आप टेबल पर पैर रखकर किस स्तर से फीस ली जा रही है l बाबू वह शिक्षकों की दबंगई खैर इंटर कॉलेज गुरसराय मैं देखने को नजर आ रही है यह बाबू जी का नाम कोशलेश मिश्रा हैं जिन्होंने 1 शिक्षा की पवित्र मंदिर को अपना घर समझ रखा है जिस मंदिर में पूजा होनी चाहिए उस जगह देखिए बाबूजी कहां पर रखकर काम कर रहे हैं देखिए इनकी करतूत जब यहां के बाबू लोग इस स्तर के हैं तो यहां शिक्षा का क्या आलम होगा यहां का स्टाफ किस तरीके से अभिभावकों व स्टूडेंटों से किस तरीके से पेश आता है जो अनुमानित की सरकार से की है उससे कहीं ज्यादा फीस वसूली की जा रही है l विद्यालय में जहां पर सिर्फ फीस का ही मामला नहीं कई मामले ऐसे हैं जो इस विद्यालय को अपवित्र कर रहे हैं l जिन्हें ना कोई डर है जिसके कारण शिक्षा को ताक पर रखते हुए देखिए कौशलेश मिश्रा जी को किस तरीके से पेश आ रहे हैं जिन्हें ना कोई साल में नहाया 1 शिक्षा के पवित्र मंदिर में किस तरीके से दबंगई हो रही है अगर ऐसी दबंगई रही तो क्या होगा शिक्षा का क्या होगा हमारे बच्चों का शिक्षा ही हर तंत्र को चलाती है अगर शिक्षा नहीं है तो कुछ भी नहीं है क्या होगा हमारे बच्चों के भविष्य का यहां सिर्फ पढ़ाई नाम मात्र के लिए की जा रही है सिर्फ खानापूर्ति कर खैर इंटर कॉलेज का स्टॉप जब बाबू ऐसा कर सकते हैं तो अन्य क्या करते होंगे यह तो आप समझ ही गए होंगे
l शिक्षा विभाग को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए l भविष्य हमारे बच्चे ही हैं अगर उनका भविष्य गलत दिशा में चला गया तो क्या होगा l योगी सरकार कहती है कि हमारे शासन काल में किसी भी विभाग द्वारा अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी देखिए यहां कर्मचारियों का क्या हाल है l विद्यालय एक मंदिर है जहां जितने भी शिक्षक हैं उन्हें गुरु का दर्जा दिया जाता है पुजारी का दर्जा दिया जाता है अगर गुरु ही ऐसा करने लगे तो हमारे भविष्य का क्या होगा और हमारे बच्चों के भविष्य का क्या होगा l मामला हैखैर इंटर कॉलेज गुरसराय का है l

Jhansidarshan.in