• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, खुलेआम दे रहे चेतावनी, सार्वजनिक रास्ता किया बंद:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झाँसी जुलाई प्लाट पर जाने का रास्ता किया अबरूद्ध कस्बा पूंछ के कैलाश नारायण पुत्र रामानंद ने शिकायत करते हुए बताया कि बस स्टैंड के समीप उसका भूमि क्रमांक 955 व 954 है जिसके लिये जाने वाले मार्ग पर उसी के भाई भागवत नारायण पुत्र रामानंद पुत्रगण ने अबैध रूप से मार्ग पर खंडे व ईटा आदि निर्माण सामग्री डालकर रास्ते लो पूरी तरह से अबरूढ़ कर दिया है जब पीड़ित ने सामग्री को उठाने के लिए कहा तो आरोपी उसे गलियो के साथ मारने पर उतारू हो गए इसके साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने बताया कि उसका पुत्र एक दुकान पर सेल्समैनी का कारता है जिसमे उसे अधिकतर समय यहाँ वहाँ घूमना पड़ता है जिसकी जानमाल को खतरा भी हो सकता है पीड़ित ने एस डी एम मोंठ को प्रार्थना पत्र सौप कर अबैध कब्जे को हटाने समेत सुरक्षा की मांग की हैं

Jhansidarshan.in