कैमरे की निगरानी में होगी विकास कार्यों की जांचःरिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रैकवार
हमीरपुर जनपद के अकौना गांव में बीते करीब एक सप्ताह पूर्व विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जांच टीम गांव पहुंची। जांच के दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने व्यवधान डालते हुए अपने साथियों सहित जमकर हंगामा किया था। जिस पर शिकायतकर्ता देवनारायण सिंह ने एडीएम से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व कैमरों की निगरानी में जांच कराये जाने की मांग उठाई। राठ कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव निवासी देवनारायण सिंह लोधी ने एडीएम को भेजे पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास कार्यों में भारी धांधली की गई। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए कार्यों की जांच कराये जाने की मांग की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर 27 जून को जांच के लिये पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने प्रधान प्रतिनिधि महबूब खां व उसके साथियों ने विरोध करते हुए जांच प्रभावित की। जांच टीम को जांच अधूरी छोड़ कर वापस लौटना पड़ा। राष्ट्र सेवार्थ समाजसेवी देवनारायण सिंह ने एडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए जांच के दौरान कैमरों व मीडिया की निगरानी की मांग उठाई। बताया कि विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर उसे प्रधान प्रतिनिधि से जान का खतरा है। एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने जांच में व्यवधान डालते हुए जमकर उपद्रव किया। जिस वजह से जांच टीम को वापस लौटना पड़ा। बताया कि जल्द ही दोबार जांच टीम गांव पहुंचेगी। इस बार सुरक्षा व्यवस्था के बीच जांच की जायेगी।