महिला की लूटी आबरू,दिव्यांग पति को जान से मारने की धमकी,पुलिस को नहीं…रि.-नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर l जनपद के राठ कसबे में घर में अकेली महिला के साथ तमंचे की नोक पर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात व बीस हजार की नगदी भी लूट ली। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
राठ कसबे के एक मुहाल निवासी विवाहिता ने बताया कि बुधवार को उसका पति व बच्चे बाजार गये थे। रात करीब साढे़ नौ बजे मुहलले का ही एक व्यक्ति अपने दो साथियों सहित उसके घर में घुस आया। आरोप है कि दबंग ने तमंचे की नोक पर छेड़खानी करते हुए उसके कपडे़ फाड़ डाले। जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित बीस हजार की नगदी लूट ली । शिकायत करने पर दिब्यांग पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इस संबंध में इंस्पेक्टर मधुसूदन दीक्षित ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है ।
neeraj