ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में चोरों की खासी दहशत व्याप्त है। बीते एक सप्ताह में अज्ञात चोरों ने पांच स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। किन्तु अभी तक स्थानीय पुलिस एक भी घटना का खुलाशा नहीं कर पाई। बीती रात एक ही मुहाल के दो घरों से लाखों रूपये कीमत के जेवरात व करीब पौने दो लाख रूपये की नगदी चुरा ली।
राठ कसबे के अतरौलिया मुहल्ला निवासी हंसराज ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर उसके घर में घुसे। बताया कि चोर चांदी का बिछुआ, पायल, सोने की बेंदी, जंजीर, 2 अंगूठी, कान की बारी, पंखी, मनचली, नथनी, बच्चों की हाय, बिछिया, चांदी की चूड़ियां आदि जेवरातों सहित दस हजार रूपया नगद चुरा ले गये। इसी तरह मुहाल के ही मनीराम पुत्र जियालाल ने बताया कि शनिवार रात वह परिजनों के साथ घर पर सोया था। तभी मकान में छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोरों ने बक्सों के ताले तोड़ कर सोने के बाला, झुमकी, मंगलसूत्र, पायलें, चांदी के सिक्के, हाय सहित एक लाख साठ हजार रूपये पार कर दिये। सुबह करीब पांच बजे आंख खुलने पर चोरी की जानकारी हुई। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया ।
neeraj